सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कयामत आ जाती अच्छा हुआ वह चुप रह गए/Hindi shayari Sangrah

कयामत आ जाती अच्छा हुआ वह चुप रह गए उनके सहन क्षमता को किसी तराजू में तुलना करोगे क्या क्षति हो जाती इतनी बिखर जाता सब कुछ जो बर्दाश्त कर दर्द वह सहते नहीं

धीरे-धीरे वह इतने करीब हो गए/Hindi shayari sangrah

1.धीरे-धीरे वह इतने करीब हो गए जिंदगी में रुख ऐसे परिवर्तित हुआ वह मेरे नसीब हो गए वरना तन्हाई में जान जाने को थी अच्छा हुआ जो वह मिल गए 2. आज रूठ कर जाते हैं तो कल फिर मनाने को आते हैं एक बात समझ में नहीं आती जब इतना प्यार करते हैं तो क्यों सताते हैं

उनकी फरमाइश को देखकर जिंदगी जहर हो गई/Hindi shayari sangrah

1. उनकी फरमाइश को देखकर जिंदगी जहर हो गई जितना कमाता हूं उससे ज्यादा मांग होती है क्या बताऊं यारो कैसे गुजरते हैं मेरे दिन आजकल मेरे दिल पर गमों की बरसात होती है 2. यू प्यार करो मुस्कुराते हुए यह उम्र गुजर जाए आपके करीब रह कर मेरा हर वक्त गुजर जाए आपका प्यार हमको इतना मिले किसी और के प्यार की मुझको चाहत ना हो

करके वादा वह पलट जाते हैं/Hindi shayari Sangrah

1.करके वादा वह पलट जाते हैं एक क्षण में ऐसे बदल जाते हैं उनको पाने की चाहत बढ़ती है फिर उनके इरादे को देखकर हम जैसे तैसे संभल जाते हैं 2. आजकल मेरे दिल के हाल यू हो गए हैं आपसे मिलने को कोई बहाना मिले जिसके सहारे खुशियों में मेरी उम्र गुजर जाए आपसे प्यार का वो खजाना मिले