सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो वर्तमान देख सकता है/Hindi shayari sangrah

जो वर्तमान देख सकता है और भविष्य सही दिशा में सोच सकता है ऐसे इंसान को कोई पराजित नहीं कर सकता अब उन्हें आजमाने को कुछ ना बचा मुझे उनके जैसा कोई मिल नहीं सकता आजमाने में उनका असर मुझपर ऐसा हुआ प्यार पाने बेचैन रहने लगी हूं बिना संतोष सुख मिलेगा नहीं पैसो के पीछे भागते हुए हर दिन निकल जाएगा मैं यह नहीं कहता तुम कमाना छोड़ दो मगर मौज-मस्ती शरीर को थोड़ा आराम दो तुम इतना प्यार करो तुम्हारे इश्क के दरिया में डूब जाए सांस लेना भी मुश्किल मेरा हो गया प्यार पाने को ऐसे बेचैन हूँ 

जिंदगी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी थी/Hindi shayari sangrah

जिंदगी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी थी आज कोई अस्तित्व हमारा नहीं मिलता शुक्र है जब कभी लड़खड़ाए कदम उनका सहारा मिल गया वक्त रहते जो उसने पतवार पकड़ा नहीं होता कश्ती डूब जाती सब बर्बाद हो जाता उसके इश्क करने का अजब अंदाज है ठोकर मारकर ऐसे अपना बनाती है कभी जब रूठकर जाएं मीठी बातों से मन को लुभाती है हर मुश्किल आसान हो गई जो हर कदम पर साथ तुमने दिया ख्वाब पूरे हुए मेरे आस-पास हर क्षण खुशियों भरा माहौल रहता है